ओडिशा एफसी ने पहले हाफ में चार मिनट के अंदर दो गोल करके सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नमेंट में चेन्नैयिन एफसी को 2-0 से हराया। ओडिशा की तरफ से जैरी मावीमिंगथांगा ने 37वें और विनीत राय ने 41वें मिनट में गोल किए। चेन्नैयिन टीम ने दूसरे हाफ में वापसी के लिए प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।
ISL: ओडिशा ने चेन्नैयिन एफसी को 2-0 से हराया