लाॅकडाउन के बीच प्रदुषण स्तर घटा, स्वच्छ हुई पवन, कल-कल बह रहा जल, इस जिले से साफ दिख रहीं बर्फीली पहाड़ियां
पिछले दो सप्ताह से देश भर में लाॅकडाउन चल रहा है। वहीं इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या शून्य के बराबर हो गई है। ऐसे में नीले आसमान की और नजर जाती है तो लगता है कि पुराने दिन लौट आए हैं। मेरठ सहारनपुर बिजनौर सहित सभी जिलों में प्रदुषण का स्तर लगातार घट रहा है वहीं हवा भी एकदम साफ हो गई है।